Delhi Weather: दिल्ली-NCR में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी से लबालब भरी सड़कें
भारी बारिश के कारण सड़कों पर लबां जाम लग गया है और लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तो चलिए जानते हैं मौसम के ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से...

The City News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi) में बारिश का दौर जारी है. यह बारिश दिल्लीवालों को भीषण गर्मी और उमस से राहत के बजाए आफत बन कर आई है. सुबह से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है, जो कि पिछले 2-3 घंटों से जारी है.
झमाझम बर्षा से मौसम तो सुहावना हो चुका है पर, कई इलाकों की सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिसके वजह से सुबह-सुबह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं. बारिश और जलजमाव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिती हो गई है. इसलिए ऑफिस जाने वाले लोग अगर जाम में नहीं फंसना चाहते हैं तो घर से समय थोड़ा पहले निकल लें, वरना ट्रैफिक में रेंगते रह जाएंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर दिल्ली में बारिश के कई वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई इलाकों में अभी भी बारिश होते दिख रही है, तो वहीं सड़कों पर भारी जलभराव भी दिख रहा है. एएनआई द्वारा शेयर पोस्ट में दिख रहा है कि दिल्ली के मोतीबाग रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. वहीं, सुबह से हो रही बारिश से भीकाजी कामा प्लेस, नौरोजी नगर और शांति पथ में भी जलभराव की सूचना मिली.
अब पलक झपकते ही चीन की छाती पर चढ़ जाएगी इंडियन आर्मी, PM मोदी करने जा रहे टनल का पहला विस्फोट, खासियत तो कमाल की है
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम देखा गया। वीडियो मोतीबाग रिंग रोड से है। pic.twitter.com/mcjdER6sDV — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर कई इलाकों के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है, इसे देख कर ही अपने यात्रा की प्लानिंग करें-
–धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे और मेट्रो पिलर नंबर 156 के पास जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदेमातरम मार्ग और एनएच-48 पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
– सीएनजी पंप सेक्टर-12 आरके पुरम और सत्य निकेतन बस स्टॉप के सामने जलभराव के कारण एम्स से धौला कुआं की ओर रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है.
– मुनिरका बस स्टॉप पर जलभराव हो गया है. इसके कारण आईआईटी से मुनिरका की ओर जाने वाले कैरिजवे में आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है.
– जखीरा अंडरपास के पास जलभराव की वजह से ट्रैफिक क्लोज कर दिया गया है.
– मुंडका में सीवर ओवरफ्लो होने से और सड़कों पर गढ्ढों की वजह से नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर भारी ट्रैफिक जाम है.
– नजफगढ़-नांगलोई मार्ग पर बस खराब हो जाने की वजह से भीषण जाम लगा हुआ है.