Rania News: काग्रेंस युवा नेता टीशू प्रधान प्रगति पद यात्रा के दौरान पहुंचे मनरेगा मजदूरों के बीच, जाना हाल व सुनी समस्याएं
काग्रेंस के युवा नेता रानियां हल्के में पद यात्रा कर रहे हैं, जिसमें लोगों की घर-घर जाकर समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी बीच आज मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंचे और उनकों केले बांटे और समस्याएं सुनी.

The City News: युवा कांग्रेसी नेता रानियां हल्के में कांग्रेसी नेताओं के लगातार टिकट को लेकर होड़ लगी हुई है. हर एक कांग्रेस नेता लगातार टिकट की दावेदारी को लेकर अपना पक्ष मजबूत करने के लिए हर एक सभंव प्रयास कर रहे हैं.
जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी रानियां हल्के से लगातार अपनी दावेदारी ठोक रहे है. आईए बात करते हैं रानियां विधानसभा के टिकट के दावेदारों की विनित कंबोज, सदींप नेहरा, गुरनाम सिंह झब्बर , टिशू प्रधान, विशाल वर्मा, सुभाष जोधपुरिया, बूटा थिंद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए वाई.के चौधरी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.
बात कर लेते हैं सबसे पहले काग्रेंस कार्यकत्ताओं की तरफ से समय समय पर यात्राएं निकाली जा रही है, हाल ही में संदीप नेहरा ने अपनी 5 दिवसीय यात्रा को पूरा किया है.
उसके बाद टीशू प्रधान ने 45 दिवसीय अपनी यात्रा का शुभांरभ कर रखा है. लगातार टीशू आमजन के बीच जा रहे है डोर डू डोर उनकी तरफ से किया जा रहा है और लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है.उनके साथ सैंकड़ों की सख्यां का काफिला डोर टू डोर कर रहा है. जिसको लेकर काफी लोगों के अंदर भी उत्साह देखने को मिल रहा है.
पद यात्रा के दौरान के जिस तरह से टीशू प्रधान को लोगों का प्यार मिल रहा है उसको देखते हुए टीशू प्धान का कहना है कि आगे आने वाले विधान सभा के चुनावों में कार्ग्रेंस पार्टी भारी बहुमत से रानियां हल्के की सीट को जीत रही है. इसके साथ ही टिकट की दावेदारी को लेकर भी टीशू प्रधान इस बार पूछा गया तो कहना है कि रानियां विधानसभा से काग्रेंस पार्टी उनको टिकच दे रही है और भारी मतों से चुनाव जीतने वाले हैं.
पद यात्रा के दौरान आज टीशू प्रधान ने नहर पर काम कर रहे मनरेगा के मजदूरों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी. इसके साथ ही उनको केले खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया. इस तरह से काग्रेंस के युवा तथा समाजसेवी नेता टीशू प्रधान लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं , भारी जनसमर्थन मिल रहा है.