टॉप न्यूज़

UP Ka Mausam: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने वाली है. तो चलिए जानते हैं मौसम के ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से...

The City News: लखनऊ. राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश का इन्तजार लंबा ही होता जा रहा है. बुधवार को लखनऊ के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश देखने को मिली, लेकिन सावन महीने में जिन फुहारों से उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है उसके लिए अभी और इन्तजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी भी राजधानी में छिटपुट बारिश के ही आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की सम्भावना है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर आदि इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

इन जिलों में वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलोंमें आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर और शामली शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने के लिए कहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!