टॉप न्यूज़

UP NEWS: यूपी के इन जिलों में 2 अगस्त तक स्कूल रहेंगे बंद, कांवड़ यात्रा के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

कावड़ यात्रा के चलते यूपी के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. 2 अगस्त तक स्कूल बंद रहने वाले हैं. जानते हैं विस्तार से...

The City News: School closed : कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा के आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट, टेक्निकल इंस्टीट्यूट को जारी की गई तिथियों के दौरान बंद रखा जाएगा.

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. जिसके मद्देनजर जिले के स्कूलों में छुट्‌टी के आदेश जारी किए गए हैं. कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे.

वाराणसी, इंदौर, उज्जैन के स्कूलों में बदला वीक ऑफ

कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में भीड़ के चलते बच्चों को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर वाराणसी, इंदौर, उज्जैन में सावन भर स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रखने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. इन जिलों में स्कूल सोमवार की बजाए रविवार को खुलेंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!