टॉप न्यूज़

Delhi News: दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ध्यान

स्वत्रंता दिवस को देखते हुए देश की राजधानी में सरकार के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. तो चलिओए जानते हैं दिल्ली जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

The City News: Delhi Traffic Police: यदि आप दिल्‍ली आने का प्‍लान बना रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. घर से दिल्‍ली के लिए निकलने से पहले आप इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लीज‍िए. दरअसल, स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्‍ली यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर आवाजाही बंद करने का फैसला किया है. यह प्रतिबंध 13 अगस्‍त की सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान, विशेष लेबल लगे वाहनों को ही इन मार्गों पर आवाजाही की इजाजत दी जाएगी.

यातायात पुलिस के अनुसार, इस समयावधि में जिन मार्गों पर यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, उसमें नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्‍ली गेट से छत्‍ता रहे तक, लो‍थियान रोड पर जीपीओ से छत्‍ता रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक शामिल है. इसके अलावा, चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन चौक से लाल किला तक, निशादराज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक, आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी प्‍लाईओवर तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

4बांग्‍लादेश से नदी के रास्‍ते घुसपैठ कर भारत पहुंचे मोहम्‍मद साकिब हसन को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर यूरोपीय देश माल्‍टा से डिपोर्ट कर दिया गया है. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही आईबी के अंतर्गत आने वाले ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने साकिब को हिरासत में ले लिया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

रात 12 बजे से बंद हो जाएगा बसों का आवागमन

यातायात पुलिस के अनुसार, 12 अगस्‍त की रात 12 बजे से 13 अगस्‍त की सुबह 10 बजे तक डीटीसी सहित सभी लोकल बसों का आवागमन आईएसबीटी कश्‍मीरी गेट से रिंगरोड-एनएच 21 टी-प्‍वाइंट तक बंद रहेगा. छत्‍ता रेल चौक से कश्‍मरी गेट, नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्‍ता रेल चौक से दिल्‍ली गेट, सी हेक्‍सागन, शेरशाह रोड, डॉ जाकिर हुसैन रोड, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, राजपथ, अशोक रोड, केजी मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड, भगवान दास रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग पर भी बसों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

कैसे पहुंचे पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन

यदि आप पश्चिमी या दक्षिणी दिल्‍ली में रहते हैं और 13 अगस्‍त को पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से आपकी ट्रेन है तो आप मदर टेरेसा क्रीसेंट, पार्क स्‍ट्रीट, मंदिर मार्ग, रानी झांसी फ्लाईओवर, आजाद मार्किट, मोरी गेट, एसपी मुगर्जी मार्ग होते हुए पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंच सकते हैं. यदि आप उत्‍तरी दिल्‍ली की तरफ से आ रहे हैं तो मोरी गेट, एसपी मुखर्जी मार्ग के रास्‍ते आप पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंच सकते हैं. पूर्वी और उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली की तरफ से आप आ रहे हैं तो आप पुस्‍ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, मोरी गेट, एसपी मुखर्जी मार्ग से होते हुए पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!