टॉप न्यूज़

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में पानी की किल्लत, 36 घंटे तक नहीं आएगा पानी

हरियाणा के गुरुग्राम में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. लोगों को अगले 36 घंटे तक पानी नहीं मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से...

The City News: गुरुग्रामः देश भर में बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी है. कई जगह तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लेकिन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लोगों को करीब दो दिनों तक पानी के लिए संघर्ष करना होगा. ऐसा नहीं है कि गुरुग्राम में सूखा पड़ गया हो.

लेकिन आधे गुरुग्राम में अगले 36 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो जाएगी. दरअसल, चंदू प्लांट में मेंटनेंस के चलते पानी की सप्लाई बाधित हो जाएगी. वहीं सेक्टर 47 की मास्टर लाइन भी शिफ्ट होगी. ऐसे में सोमवार को 10 बजे से लेकर मंगलवार की रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई ठप हो जाएगी.

चंदू और बसई प्लांट से रोजाना 570 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है. चंदू प्लांट के बंद रहने से 300 एमएलडी पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके कारण गुरुग्राम के 80 से अधिक एरिया के लोग प्रभावित होंगे. यानी की करीब 12 लाख से अधिक लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा. जीएमडीए ने दावा किया है कि बुधवार से लगातार पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी.

गुरुग्राम वालों 36 घंटे नहीं मिलने वाला पानी, मंगा लो टैंकर और भर लो टब-बाल्टी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राधिकरण की अधिकारयों ने बताया है कि बख्तावर चौक पर प्राधिकरण की तरफ से पानी की पाइपलाइन पर एनआरवी वाल्व लगाया जाना है. इसके साथ ही चंदू बुढेडा प्लांट पर मरम्मत कार्य किया जाना है. यह काम 5 अगस्त की सुबह 10 बजे से शुरू होगा और 6 अगस्त की रात के 10 बजे तक पूरा किया जाएगा.

जीएमडीए की प्रवक्ता के मुताबिक दयानंद कालोनी, लक्ष्मण विहार, न्यू कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन, छोटी माता बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर- 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 33, 34, 37 सी, 37डी, 51, 81 और 115 और बूस्टिंग स्टेशन सहित सेक्टर 42 से 74 और बादशाहपुर के एरिया में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!