Sarkari Naukri: ITBP में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
सेना में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो अच्छी खबर है. आईटीबीपी में विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है. इस भर्ती रे लिए इच्छूक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. जानते हैं भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

The City News: Sarkari Naukri, ITBP Constable Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 81000 हजार रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी. इसकी पूरी डिटेल्स चेक करने के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन देख लें. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों, वह आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
किस पद पर कितनी भर्तियां
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां पर कुल 128 पदों पर वैकेंसी हैं. सबसे अधिक पद कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट के है. इसकी कुल 115 भर्तियां होनी हैं इसमें मेल/ फीमेल दोनों के लिए भर्तियां हैं. इसी तरह हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी (मेल/ फीमेल) के कुल 9 पद हैं, वहीं कॉन्स्टेबल केनेलमैन के पद पर कुल चार भर्तियां हैं. ये पद सिर्फ पुरुषों के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में निकली इन भर्तियों के लिए कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, हालांकि इन पदों के लिए दसवीं के साथ साथ कई अलग अलग योग्यताएं भी मांगी गईं हैं. हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कॉन्स्टेबल केनेलमैन के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स/ वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 25/ 27 से वर्ष है. आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 10 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपए देना होगा वहीं
एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
कैसे होगा सेलेक्शन
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम देना होगा. इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
किसकी कितनी सैलरी
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह तक होगी. कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन की सैलरी 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह तक होगी.
नोटिफिकेशन में देखें पूरी डिटेल्स
कैसे करें आवेदन
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा. यहां ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा. यहीं पर आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा.