School Holidays this Week: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश
School Holidays this Week:महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया. है. इसके साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश के कारण स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

The City News: गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही ज्यादातर राज्यों में बारिश शुरू हो गई थी. जुलाई के पहले हफ्ते से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भयानक बारिश हो रही है. हीटवेव के बाद जहां यह मौसम ठंडक का अहसास दिला रहा है, वहीं बच्चों के लिए किसी खतरे से कम भी नहीं है. इसी को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है. कुछ रूट्स पर मुंबई लोकल तक को बंद कर दिया गया है. इस स्थिति में बच्चों के लिए स्कूल जाना मुमकिन नहीं था. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं (Schools Closed in Mumbai). महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के साथ ही उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है.
Schools Closed in Karnataka: कर्नाटक में बंद हुए स्कूल
कर्नाटक के कई जिले भारी बारिश से प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा असर दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जैसे कोस्टल क्षेत्रों पर पड़ा है. बेंगलुरु में स्थित मौसम विभाग ने 12 जुलाई 2024 तक कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन तीनों जगहों पर दो दिनों से बारिश का रेड अलर्ट था, वहीं 10 और 11 जुलाई को येलो अलर्ट है. इस स्थिति को देखते हुए ज्यादातर जिलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 12 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है.
Schools Closed in Mumbai: मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई बारिश के लिए मशहूर है. यहां कभी भी, कहीं भी बारिश हो सकती है. हर साल जुलाई में मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया जाता है. पिछले कई दिनों से हाई टाइड की वजह से भी मुंबई की हालत ठीक नहीं है. ऐसे में मुंबई के ज्यादातर स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, ऐसे मौसम में ट्रांसपोर्टेशन का भरोसा नहीं रहता है और मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा भी होता है.