Rajasthan News: बस में सफर करना हुआ मंहगा, राजस्थान की AC रोड़वेज की बसों का बढ़ा किराया
राजस्थान सरकार के द्वारा रोडवेज की एसी की बसों का किराया बढ़ा दिया है. अब यात्रियों को पहले से ज्यादा किराया देना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं विस्तार से...

The City News: राजस्थान रोडवेज की एसी बसों में किराए में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मध्यम वर्ग पर भार बढ़ गया है.आपको बता दें अब जयपुर से दिल्ली का सफ़र रोडवेज की AC बसों में 28 रुपए और जयपुर से आगरा-अलीगढ़ रूट पर जाने वाली बसों का किराया 20 रुपए तक बढ़ाया गया हैं, जो 10 जुलाई की रात से जयपुर से चलने वाली सभी सरकारी रोडवेज AC बसों में लागू हो गया हैं.
इस बढ़ोत्तरी के हिसाब से सरकारी रोडवेज की AC बसों 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाए गए हैं. आपको बता दें जयपुर से दिल्ली जाने के लिए जयपुर के नारायण सिंह सर्किल, सिंधी कैंप से मुख्य रूप से AC बसों का संचालन होता हैं जहां टिकट खिड़की पर ऑफलाइन या ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की जाती हैं, जयपुर से दिल्ली की दूरी 280 किलोमीटर हैं, जिस पर 28 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं.
वर्तमान में ये हैं जयपुर से दिल्ली का टिकट
आपको बता दें राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक वर्तमान में एक यात्री का किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया था, जिसे बढ़ाकर अब 1.65 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया निर्धारित किया गया है, जो लगभग 28 रुपए हैं.
इस रुट पर प्रति किलोमीटर बढ़ा 1.55 रुपए किराया
इसके अलावा वर्तमान में जयपुर से बीकानेर, माउंट आबू, उदयपुर, आगरा, धौलपुर, अलीगढ़ समेत अन्य कई रूटों पर एसी, गरीब रथ और लो फेयर वॉल्वो बसों का संचालन होता है. इन बसों में किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से है, जिसे अब बढ़ाकर 1.65 रुपए प्रति किलोमीटर किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर से आगरा, धौलपुर, भरतपुर जाने वाले यात्रियों को 20 रुपए तक किराया ज्यादा देना पड़ रहा है.