टॉप न्यूज़

Haryana Weather Report: हरियाणा के कई जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है. तो चलितए जानते हैं मौसम के ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से...

The City News: हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD Chandigarh) ने ऑरेंज अलर्ट जारी क है. ऐसे में प्रदेश में बारिश के आसार जताए गए हैं. हालांकि, हरियाणा (Haryana Weather) में भी कुछ स्थानों में बारिश हो रही है, जबकि कुछ इलाके सूखे हैं. उधर, हरियाणा में तापमान भी गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के सोनीपत और पानीपत के अलावा, गुरुग्राम में हल्की बारिश हुई.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह हरियाणा में हल्के बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने बताया कि सिरसा में मंगलवार को सबसे अधिक 39.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया. इस दौरान सोनीपत में 10 एमएम बारिश हुई. पानीपत में 5 एमएम पानी बरसा. राजधानी चंडीगढ़ में मंगलवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

उधर, आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा के 19 जिलों में अब तक मॉनसून सीजन में सामान्य से कम बारिश हुई है. केवल, तीन जिलों फतेहाबाद, महेंद्रगढ़ और नूंह में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. राज्य में इस सीजन में अब तक सामान्य से 42 फीसदी कम बारिश हुई है. अंबाला में 67 फीसदी कम पानी बरसा है. करनाल में भी कमोबेश यही हाल हैं औऱ यहां 78 फीसदी कम बारिश हुई है.

हरियाणा में तीन जिलों में बारिश हुई है.
तापमान में गिरावट

हरियाणा में बारिश ना होने के बावजूद पारा सामान्य चल रहा है. सभी शहरों में 40 डिग्री से नीचे चल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से भी हरियाणा पर असर पड़ा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!