टॉप न्यूज़

इस राज्य में 5 अगस्त को बसों का चक्का रहेगा जाम, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, सफर करने से पहले जान लें जरुरी बातें

यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. एमपी के कई जिलों में बसों की हड़ताल रहने वाली है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो यात्रा करने से पहले जरुरी बातों का ध्यान रखें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. जानते हैं खबर के बारे में विस्तार से...

The City News: सागर में यात्री बसों से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है. पुनः पुराना बस स्टैंड चालू करने की मांग को लेकर ऑपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं. 5 अगस्त की सुबह 6:00 बजे से यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे. सागर बस संचालक यूनियन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम जिला प्रशासन को पत्र भेज कर इसका ऐलान किया है.

सागर में रोजाना करीब 549 बसों का संचालन होता है, जिसमें 20,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं. सागर से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर के अलावा नागपुर, दिल्ली, झांसी , लखनऊ, रायपुर, प्रयागराज के लिए भी रोजाना बस चलती है.

यात्री नहीं मिलने से पैसे नहीं निकल रहे

बस ऑपरेटर का कहना है कि न्यू बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन करने की वजह से 50 से 100 किलोमीटर की सवारी का बस में बैठना बेहद कम हो गया है. क्योंकि इन यात्रियों को अब दो गुना तीन गुना किराया शहर तक पहुंचाने के लिए चुकाना पड़ रहा है. इससे यात्री नहीं मिल रहे, वह अपने ही साधन से सफर करने लगे हैं. अब हालत यह है कि रोजाना 1000, 2000 का डीजल मालिकों को अपनी जेब से ही डलवाना पड़ रहा है. नौबत बस ऑपरेटर के बर्बाद होने की आ गई है. इस स्थिति में या तो सागर के डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड से ही पहले की तरह बसों का संचालन शुरू किया जाए, नहीं तो वे हड़ताल पर जाएंगे.

3 महीने से चल रहा मामला

सागर में पिछले 3 महीने से न्यू बस स्टैंड और पुरानी बस स्टैंड से बसों का संचालन करने को लेकर जिला प्रशासन और ऑपरेटर संघ आमने-सामने है. सबसे पहले 13 मई को बस स्टैंड शिफ्ट कर न्यू आरटीओ कार्यालय के पास से शुरू किया गया था. बाद में रूट निर्धारण को लेकर हड़ताल हुई उस पर सहमति बनी, लेकिन फिर कोर्ट में याचिका लगाई. जिसके बाद स्टे ऑर्डर मिला, और जून में पुराना बस स्टैंड चालू हुआ, लेकिन प्रशासन की ओऱ से फिर अपना पक्ष रखा गया. इसके बाद 20 जुलाई से दोबारा न्यू बस स्टैंड शुरु हुआ. लेकिन इस बार मकरोनिया से बमोरी होते हुए बस स्टैंड तक पहुंच रही.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!