UP News: गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले देवर ने भाभी को किया मैसेज, फिर जो हुआ पुलिस...
मामला काफी हैरान करने वाला है. एक देवर अपनी भाभी को मैसेज कर गर्लफ्रैंड से मिलने जाता है, फिर जो होता है उसको देख पुलिस भी हैरान हो जाती है.

The City News: यूपी के सीतापुर में आज एक खेत में नर कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली. इसके बाद समूचे गांव में सनसनी फैल गई. गांव के तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. कपड़ों और जूते से नर कंकाल की शिनाख्त पिछले एक सप्ताह से लापता युवक अभिषेक के रूप में हुई. परिवार वालो ने गांव के ही रहने वाली युवती के परिजनों पर अभिषेक की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है. युवती के परिवार वालों में अभिषेक के खिलाफ थाने पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था.
बताया जाता है कि अभिषेक उसी के बाद से लापता चल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है. यह पूरा मामला सकरन थाना क्षेत्र का है. गायब होने से पहले अभिषेक ने अपनी भाभी को मैसेज किया था कि वह अपनी महिला दोस्त के घर जा रहा है अगर उसे कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदार उसकी महिला मित्र सहित उसके परिवार वाले होंगे.
अभिषेक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था लापता
एक युवती ने क्षेत्र के ही रहने वाले युवक अभिषेक पर कालेज से जाते समय छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिवार वालों को सूचना दी थी. इसी बात को लेकर युवती के परिवार वालों ने आरोपी युवक अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा लिखने के बाद से अभिषेक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था.
परिवार वालों ने अभिषेक की काफी जगह तलाश की थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था. बताते हैं कि आज गांव के पास ही एक खेत में नर कंकाल पड़े होने की सूचना मिली जिस पर गांव के तमाम लोगों सहित लापता अभिषेक के परिवार वाले भी घटना स्थल पर पहुंचे जहां नर कंकाल के पास पड़े कपड़ों और जूते से नर कंकाल की शिनाख्त लापता अभिषेक के रूप में की.
गांव में मचा कोहराम, थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर
इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई. अभिषेक के परिवार वालों ने युवती के परिवार पर अभिषेक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का आरोप है कि लापता होने से पहले अभिषेक ने अपनी भाभी को मैसेज किया था कि वह अपनी महिला मित्र के घर जा रहा है. यदि उसे कुछ होता है तो उसकी महिला मित्र सहित उसके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे.
पहले थी नजदीकियां फिर लड़की ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
जिस महिला मित्र ने अभिषेक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था; उससे पहले दोनों के बीच काफी नजदीकियां थीं. परिवार वाले युवती पर लगातार अभिषेक से दूर रहने का दबाव बना रहे थे. यहां तक की युवती की घर वालों ने शादी भी तय कर दी थी. लेकिन अभिषेक हमेशा युवती से अपने प्रेम की दुहाई देता रहता था. बताते हैं जिस दिन युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था उस दिन भी अभिषेक अपने प्रेम की ही बात कर रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है है.